भाजपा ने भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्ड तोड़ डाले : राहुल

भाजपा ने भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्ड तोड़ डाले : राहुल

कोप्पल। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की सिद्दरामैया सरकार ने घोटाला मुक्त शासन दिया है जबकि भाजपा ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्ड तो़डा था । उत्तर कर्नाटक में दूसरे दिन अपना चुनावी अभियान जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जब राज्य में सत्ता में थी तब एक के बाद एक भ्रष्टाचार हुए ।उन्होंने कहा, पिछले पांच साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ और उनके (भाजपा) समय में एक से एक, खनन से लेकर अलग अलग तरह के घोटाले हुए । राज्य में विधानसभा चुनावों के पहले अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोप्पल जिले में स़डक किनारे सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, चुनाव आ रहा है कांग्रेस पार्टी और सिद्दरामैया का समर्थन कीजिए। एक बार फिर से हमारी सरकार को यहां लाइये ताकि हम आपके साथ मिलकर काम कर सकें। द्नय्ज्झ्य् ·र्ष्ठैं द्बरुद्भद्बैंॠर्‍ ·र्ैंह् ज्ष्ठय ज्य्द्मय् झ्ठ्ठणक्कय् त्र्य्कांग्रेस अध्यक्ष खास बस में राज्य के नेताओं के साथ यात्रा कर रहे हैं। विभिन्न जगहों पर स़डक किनारे ब़डी संख्या में उपस्थित लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसभा में गांधी ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर राज्य में सरकार के दौरान अपनी पार्टी के रिकार्ड को नजरंदाज करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में तीन मुख्यमंत्री हुए, चार मंत्रियों को जेल जाना प़डा और इस्तीफा देना प़डा। उन्होंने कहा, मोदीजी फिर भी यहां आए और हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार के बारे में कहा। उन्होंने कहा, कर्नाटक में पूर्व की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्ड तो़ड डाला और वे यहां आए और हमारी ओर इशारा कर भ्रष्टाचार पर बात की।

About The Author: Dakshin Bharat