चेन्नई। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री केए संेगोट्टैयन ने शनिवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार राज्य के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी समुचित परामर्श देने किे लिए १४४१७ हेल्पलाइन नंबर शुरु करेगी। उन्होंने तमिलनाडु मैग्जीन पब्लिशर्स एसोसिएशन के वार्षिक समारोह के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने पर सृजनशील लेखकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्य के सूचना एवं प्रचार मंत्री कादम्बूर राजू, तमिलनाडु मैग्जिन पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर शक्तिवेल और अध्यक्ष जयकृष्णन भी उपस्थित थे।स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर १४४१७ से मुख्य रुप से बारहवीं के विद्यार्थियों को फायदा होगा और उनकी कैरियर संबंधी शंकाआंे का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के विद्यार्थी स्नातक के बाद किन विषयों और किन क्षेत्रों की पढाई कर अपना कैरियर संवार सकते हैं इसकी भी जानकारी दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि स्नातक करने के बाद भी कई विद्यार्थियों को रोजगार के मौकों के बारे में समुचित जानकारी नहीं होती और इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्नातक करने के बाद बेरोजगार युवाओं के फायदे के लिए इस हेल्पलाइन को उनके लिए भी खुले रखने का निर्णय लिया है।मंत्री ने कहा कि राज्य में नए पाठ्यक्रम को लागू करने के बाद सरकारी स्कूल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) माध्यम से संचालित होने वाली स्कूलों से बेहतर होंगे। मंत्री ने इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर जे कन्नागी, प्रियंक सोमसुंदरम, एम हरिहर सुब्रमणियम, एमआरडी राजेन्द्रन, मलयालम, एम रविशेखर, मिनी राव, डॉ उषा रवि, डॉ. एस अमुताकुमार, वी मुकुंदन, अशोकन, आर राजा, प्रेमा नारायणन, के पोनराज, सावित्री कन्नन, आर इलंगोवन, जीवी सेंथामिझारसन, वेयूरु थोलोबंगन, एनए श्रीनिवासन, सी सौंदरराजन, पलानीमुतु, अन्नामलै, प्रिया सर्वणन, एम विमलरानी, टी पेरियाथंबी, चंद्र उदयकुमार, एस अन्नदाकृष्णावेणी, शिवकुमार और टी शक्तिवेल आदि शामिल
विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए शुरु होगी विशेष हेल्पलाइन
विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए शुरु होगी विशेष हेल्पलाइन