बेंगलूरु। जनता दल (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौ़डा ने शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामैया पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘नीच’’ और सत्तावादी कहा। गौरतलब है कि हाल ही में मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीच कहा था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था और अंततः कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान करने वाला बयान मानते हुए अपने वरिष्ठ नेता अय्यर को पार्टी से निकाल दिया था। ‘नीच’’ शब्द पर ही एक बार फिर से अब देवेगौ़डा ने कर्नाटक की राजनीति में नया बवाल मचा दिया है। यहां केंगेरी में पार्टी के एक सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान देवेगौ़डा ने सिद्दरामैया पर जमकर निशाना साधा। उन्हांेने कहा कि राजनीति में सिद्दरामैया को आगे बढाकर मैंने अपने राजनीतिक जीवन की सबसे ब़डी गलती की है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि सिद्दरामैया का समय समाप्त हो गया है और अब वे दोबारा राज्य में सत्तारुढ नहीं होंगे। देवेगौ़डा ने कहा, इस तरह के नीच व्यक्ति को आगे बढाना मेरे जीवन की सबसे ब़डी गलती रही जो आज मुख्यमंत्री बन गया है। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया अपनी पार्टी के भीतर भी नापसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के समय में जब सोनिया गांधी अलग अलग कारणों से कांग्रेस पार्टी में कमजोर हो गईं तब सिद्दरामैया एक तानाशाह की तरह व्यवहार करना शुरू कर चुके थे। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया को इस बार विधानसभा चुनाव के बाद अपनी जमीन का पता चल जाएगा। गौरतलब है कि इसी सप्ताह श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद देवेगौ़डा ने सिद्दरामैया ने विश्वासघात का आरोप लगाया था और अब उन्होंने सिद्दरामैया के लिए नीच और सत्तावादी शब्द का प्रयोग किया है।
सिद्दरामैया हैं ‘नीच’ और सत्तावादी : देवेगौड़ा
सिद्दरामैया हैं ‘नीच’ और सत्तावादी : देवेगौड़ा