पांच साल से जनता के बीच आए विधायक का चप्पलों से स्वागत

पांच साल से जनता के बीच आए विधायक का चप्पलों से स्वागत

कोप्पल। विधानसभा चुनाव आते ही राजनेताओं को मतदाताओं की याद आती है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि राजनेता अपने वादे भूल जाते हैं। इसी प्रकार पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किए अपने वादे को कथित रूप से भूलने वाले और चुनाव जीतने के बाद जनता को दर्शन नहीं देने वाले जनता दल (एस) के एक विधायक को भी़ड ने चप्पल फेंककर स्वागत किया। खबरों के अनुसार कोप्पल जिले के गंगावती इलाके में जनता दल (एस) के विधायक इकबाल अंसारी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही लोगों को संबोधित करना शुरू किया लोगों ने उनके ऊपर चप्पलें फेंक दीं। लोगों ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पिछले पांच सालों में एक बार भी अंसारी ने अपने चुनाव क्षेत्र का दौरा नहीं किया, जनता की समस्याओं का समाधान भी नहीं किया और न ही उनकी समस्याओं पर किसी भी तरह का काम किया।प्रय्ह्रघ्य्यद्भ ्यद्मद्बय्श्चह्लय् ृय्स्द्य ज्यय्झ्रू्यत्रश्च फ्रुथ्य्द्य ·र्ैंय् प्य्ख्रय् द्नरूयष्ठ ्यप्थ्य्द्भ·र्ैंगंगावती इलाके के लोगों का कहना है कि इकबाल ने पिछले चुनाव के दौरान अपने चुनावी क्षेत्र के लोगों के लिए टॉयलेट बनाने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया। स्थानीय लोगों के अनुसार पांच साल पहले इकबाल अंसारी यहां आए थे और लोगों से टॉयलेट निर्माण करने का वादा किया था। साथ ही साथ पानी की समस्या को भी हल करने की बात कही थी। इस क्षेत्र में यह दो समस्याएं मुख्य हैं। हालांकि पिछले पांच सालों में एक भी टॉयलेट का निर्माण नहीं किया गया और पानी सप्लाई की परेशानी भी दूर नहीं हुई। इसी वजह से गुस्साई भी़ड ने चुनावी वादे करने वाले विधायक पर चप्पल फेंकी।

About The Author: Dakshin Bharat