सत्ता में आए तो सिंचाई सुविधाएं सुधारेंगे : येड्डीयुरप्पा

सत्ता में आए तो सिंचाई सुविधाएं सुधारेंगे : येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। नव कर्नाटक परिवर्तन यात्रा की अगुवाई करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ८५ दिनों की राज्यव्यापी परिवर्तया यात्रा के दौरान मुझे एहसास हुआ कि राज्य में हर जगह पानी की कमी है और लोग सिंचाई पर अधिक ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं आश्वासन देता हूं कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो हम अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में सिंचाई सुविधाओं में सुधार के लिए १ लाख करो़ड रुपए खर्च करेंगे। हमारी प्राथमिकता होगी कि हम राज्य में सभी लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करें। रैली में येड्डीयुरप्पा ने दलित वर्ग की बात करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने डॉ बीआर अम्बेडकर की मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होने नहीं दिया। कांग्रेस ने डॉ अम्बेडकर को भारत रत्न भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ अम्बेडकर की उपेक्षा की बल्कि जब अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबू जगजीवन राम को प्रधान मंत्री बनाने की कोशिश की तब भी कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया। येड्डीयुरप्पा ने राज्य के दलितों से अपील करते हुए कहा कि इसलिए मैं सभी दलितों से अनुरोध करता हूं कि दलित विरोधी कांग्रेस को आप वोट न दें। द्बह्ख्रर्‍ ब्स्र ख्ररु्यद्मद्भय् झ्द्य प्रय्य्फ्द्म ·र्ैंद्यद्मष्ठ प्य्यष्ठ द्मष्ठत्रय्रैली में येड्डीयुरप्पा ने मोदी के शासन और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की। उन्होंने नास्रेदमस की एक कथित भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि सदियों पहले नास्रेदमस ने कहा था कि भारत में एक ऐसा नेता उभरेगा जो दुनिया पर शासन करेगा। उन्हांेने कहा, भारत में वह नेता उभर चुके हैं और वे हमारे नरेन्द्र मोदी हैं।

About The Author: Dakshin Bharat