बेंगलूरु। भाजपा ने शनिवार को राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह कर्नाटक में माफिया राज चला रही है और आपराधिक तत्वों के साथ ही आतंकी मानसिकता वाले पीएफआई और एसडीपीआई जैसे संगठनों को समर्थन दे रही है। भाजपा के राज्य प्रभारी के. मुरलीधर राव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव तक हम जनता को प्रमुखता से बताएंगे कि किस प्रकार कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों को बढावा देने और भाजपा, आरएसएस तथा हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की हत्या से संबंधित आतंकी संगठनों को अपना समर्थन दे रही है और वह किस प्रकार से राज्य में ड्रग्स माफिया और रेत माफिया को बचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में माफिया राज नहीं स्वीकारेगी। सिद्दरामैया सरकार अपने अंतिम पांव पर ख़डी है और आने वाला विधानसभा चुनाव देश में कांग्रेस शासन के अंत का ट्रिगर होगा। उन्होंने कहा कि हम जनता को यह भी बताएंगे कि किस प्रकार कांग्रेस सरकार राज्य में पर्यावरण सुरक्षा करने में असफल रही है और जिसका परिणाम है कि बेंगलूरु की झीलें बुरी तरह प्रदूषित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोस की बात है कि बेंगलूरु शहर की सबसे ब़डी बेलंदूर झील का पानी आग में तब्दील हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है और हम इसे पूरे विस्तार के साथ जनता के बीच लेकर जाएंगे। फ्य्झ्श्नख्रय्यद्भ·र्ैं ब्ह्वद्भय्ृह्र झ्द्य द्वय्रूट्ठ द्धह्य द्यब्र् ब्स् फ्द्य·र्ैंय्द्यराव ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी राज्य में हो रही साम्प्रदायिक हत्याओं पर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, सरकार राज्य में हो रही राजनीतिक हत्याओं पर जनता से झूठ बोल रही है। हत्या पीि़डतों के अतीत को संदेहास्पद बताकर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा ही प्रयास पिछले सप्ताह बंेगलूरु में हुई संतोष की हत्या के मामले में भी किया गया। भाजपा के ओवैसी की पार्टी के साथ गुपचुप गठजो़ड करने के रेड्डी के आरोपों को राव ने खारिज करते हुए कहा कि कांगे्रस ने जरुर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में ओवैसी की पार्टी के साथ हाथ मिलाया था जिसका परिणाम हुआ कि दोनों राज्यों में कांग्रेस नष्ट हो गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिमों को ‘बकरे’’ की भांति इस्तेमाल करती है और अल्पसंख्यक समुदाय के राष्ट्रविरोधी तत्वों को समर्थन करती है।
कांग्रेस चला रही है माफिया राज : भाजपा
कांग्रेस चला रही है माफिया राज : भाजपा