मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को लेकर फेसबुक पोस्ट पर विधि छात्रा को धमकी

मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को लेकर फेसबुक पोस्ट पर विधि छात्रा को धमकी

तिरुवनंतपुरम। मासिक धर्म से जु़डी वर्जनाओं को लेकर अपने फेसबुक पेज पर एक कविता पोस्ट करने को लेकर १८ वर्षीय एक विधि छात्रा को कुछ दक्षिणपंथी समूहों से धमकी मिली है। छात्रा ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। केरल के पाठानामथित्ता जिले के मल्लाप्पाल्ली की रहने वाली नवमी रामचंद्रन ने कहा कि बदसलूकी करने वालों ने आरोप लगाया कि देवी के भी रजस्वला होने के बारे में लिखी गई कविता से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।छात्रा ने दावा किया कि उसे सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक कार्यकर्ता ने कहा कि छात्रा ने एक दूसरी छात्रा को समर्थन देने के लिए यह कविता पोस्ट की थी, जिसे सोशल मीडिया पर मासिक धर्म के बारे में बात करने पर धमकी दी गई थी। नवमी ने आरोप लगाया कि उसकी स्कूल जानेवाली बहन को भी नहीं छो़डा गया और अज्ञात लोगों के समूह ने इस हफ्ते की शुरुआत में उसे भी धमकाया था। उसने एक अन्य पोस्ट में कहा कि अपना चेहरा ढंके कुछ बाइक सवार लोगों ने उसकी छोटी बहन लक्ष्मी को धमकी दी थी। परिवार की तरफ से लक्ष्मी पर कथित हमले को लेकर दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author: Dakshin Bharat