प्रवासी समाज के लोगों के साथ संवाद व समावेश आज

प्रवासी समाज के लोगों के साथ संवाद व समावेश आज

दक्षिण भारत न्यूज नेटवर्कबेंगलूरु। जनता दल (ध) के तत्वावधान मंे गुरुवार को यहां मैसूर बैंक सर्कल के समीप ज्ञानज्योति ऑडिटोरियम मंे राजस्थानी समाज के समस्त प्रवासी लोगों का एक संवाद एवं विशाल समावेश का कार्यक्रम आयोजित होगा। पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव राजेन्द्रसिंह कुम्पावत ने बताया कि प्रातः ९ बजे से आयोजित इस कार्यक्रम मंे प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही इस संवाद और समावेश के कार्यक्रम मंे तारातरा मठ के मठाधीश प्रतापपुरीजी व नंद गौशाला-पुष्कर के संस्थापक गौभक्त श्री रामतारामजी व माताजी के भक्त गौसेवी पुखाराजजी का सान्निध्य प्राप्त होगा। आयोजन को वृहद स्तर पर आयोजित करने को लेकर उत्साहित पार्टी के संगठन सचिव ाजेन्द्रसिंह कुंपावत ने बताया कि इस अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन होगा, जो कि यहां एवेन्यू रो़ड सर्कल (राजा मार्केट) से मैसूर बैंक सर्कल होते हुए ज्ञानज्योति ऑडिटोरियम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के गांधीनगर क्षेत्र के प्रत्याशी वी नारायणस्वामी, बेंगलूरु शहर के पार्टी के अध्यक्ष आर. प्रकाश व गांधीनगर क्षेत्र के अध्यक्ष शिवप्पा भी शामिल होंगे। वहीं ब़डी संख्या में राजस्थानी समुदाय की करीब तीन दर्जन से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों व लोगों को आमंत्रित किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat