अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रजनीकांत से मिले कमल हासन

अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रजनीकांत से मिले कमल हासन

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन आगामी बुधवार से राज्य की अपनी यात्रा पर निकलेंगे। अपने राज्यव्यापी दौरे पर निकलने से पहले कमल हासन ने रविवार को अभिनेता रजनीकांत से उनके पोएस गार्डन स्थित आवास पर मुलाकात की। कमल हासन ने रजनीकांत से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रजनीकांत से उनके मिलने की वजह मित्रता थी और वह किसी भी राजनीतिक कारण से रजनीकांत से मिलने नहीं गए थे। कमल हासन ‘कल हमारा है’’ नामक अपनी यात्रा रामेश्वरम से प्रारंभ करेंगे। अपनी यात्रा को शुरु करने के अवसर पर कमल हासन अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी करेंगे और अपनी पार्टी के ध्वज को भी फहराएंगे। कमल हासन द्वारा अपनी पार्टी के नाम और ध्वज का विमोचन मदुरै में आयोजित होने वाली एक जनसभा में किया जाएगा। कमल हासन ने कहा कि मैं अपनी राज्यव्यापी यात्रा शुरु करने वाला हूं और इसलिए मैं उन लोगों से मिल रहा हूं जो मेरे दिल के करीब हैं। रजनीकांत मेरे अच्छे मित्रों में से एक हैं और इसलिए मैने उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि हमने एक मित्र की तरह मुलाकात की है और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। कमल हासन ने हाल ही में देश के पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन और भारतीय कॉम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता आर नल्लकन्नू से भी मुलाकात की थी।अभिनेता ने कहा कि वह अपनी पार्टी के गठन की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर चुके हैं और अब बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। कमल हासन के प्रशंसकों द्वारा मदुरै में होने वाली उनकी जनसभा में लोगों को बुलाने की दिशा में कार्य शुरु कर दिया गया है। कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित ढंग से लोगोंे की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि वह राज्य के लोगों की समस्याओं को समझ सकंें। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक फिल्मों में व्यस्त रहने के बाद अब मेरे लिए अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का समय आ गया है और इसी लक्ष्य के साथ मैं आगे बढ रहा हूं।

About The Author: Dakshin Bharat