कावेरी पर फैसले के बाद तमिलनाडु के लिए बस सेवाएं स्थगित

कावेरी पर फैसले के बाद तमिलनाडु के लिए बस सेवाएं स्थगित

बेंगलूरु। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कावेरी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर कर्नाटक के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला सुनाए जाने के बाद तमिलनाडु से लगती राज्य की सीमा पर संभावित ग़डबि़डयों के मद्देनजर बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। कर्नाटक राज्य स़डक परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की कोई बस आज तमिलनाडु की सीमा में अपनी सेवा नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अगर वहां हालात शांतिपूर्ण रहे तो बस सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी। फिलहाल होसूर, कोयंबटूर और तमिलनाडु के अन्य स्थानों की यात्रा करने वालों को केएसआरटीसी की बस सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।वहीं, कावेरी नदी जल बंटवारे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तमिलनाडु या कर्नाटक के किसी स्थान से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। केएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने आज सुबह बेंगलूरु से तमिलनाडु के विभिन्न शहरों की ओर जानेवाली सभी ४०८ बसों का संचालन किया है। सुबह के समय हालात पूरी तरह से सामान्य थे। बहरहाल, तमिलनाडु से मैसूरु की ओर आनेवाली बसें रोक दी गई हैं। इसके बाद केएसआरटीसी के चामराजनगर और मैसूरु खंडों से तमिलनाडु जाने वाली बसों की सेवाएं स्थगित करने क निर्णय लिया गया। इस बारे में तमिलनाडु पुलिस से भी केएसआरटीसी को निर्देश प्राप्त हुए थे। स्थिति का जायजा लेने के बाद ही बस सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी। इस समय बेंगलूरु से कोयंबटूर जानेवाली बसें हासनूर से वापस लौट रही हैं, जबकि उदगमंडलम जानेवाली बसों को चिक्कहाला से वापस लौटाया जा रहा है। इस बीच मंड्या पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु में पंजीकृत वाहनों को बेंगलूरु-मैसूरु राजमार्ग पर यातायात के दौरान सुरक्षा दी जाएगी। जिले के अन्य राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाली तमिलनाडु की बसों को भी पुलिस पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। गौरतलब है कि केएसआरटीसी मैसूरु से हर दिन तमिलनाडु के विभिन्न शहरों के लिए ७४ बसों का संचालन करता है।

About The Author: Dakshin Bharat