चेन्नई। उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने गुुरुवार को केन्द्र सरकार से अपील की कि वह राज्य द्वारा जुटाए गए टैक्स में से राज्य का बकाया हिस्सा इसे जल्द सौंप दे। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को दी जाने वाली राशि लगातार कम की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य को एक विकसित राज्य बताते हुए केन्द्र सरकार से मिलने वाले आर्थिक अनुदानों में कटौती की जा रही हैै।केन्द्रीय वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन द्वारा राज्य को शांतिपूर्ण नहीं बताने तथा राज्य के अपराधियों के प्रशिक्षण केन्द्र के रुप मंे बदल जाने के बयान का खंडन करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जो कुछ भी कहा है वह पूरी तरह से झूठ है और स्थितियां उसके विपरीत है और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार और राज्य की पुलिस लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और आपराधिक घटनाओं में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई की जा रही है।उप मुख्यमंत्री ने गुरुवार को रोयापेटा स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की मौजूदगी में जयललिता पेरवई की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह बात कही। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी पहले की तरह ही मजबूत है। इसके सभी कैडर पार्टी के लिए एकजुट हैं और पार्टी के विकास के लिए समर्पित ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनाकरण जैसे लोग अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं होगा।जयललिता पेरवई के सदस्यों की बैठक के दौरान पेरवई द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा की गई। पार्टी का यह प्रकोष्ठ मुख्य रुप से महिलाओं को सशक्त बनाने वाले सामाजिक कार्यों को करता है। पेरवई के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया था। उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष पेरवई के सदस्यों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पार्टी के समन्वयक और सह-समन्वयक ने उन्हें अपनी गतिविधियों को जारी रखने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव काफी निकट है और निकाय चुनाव के लिए राज्य की महिला मतदाताओं को एकजुट करने के बारे में समुचित निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाने की बात कही जा रही है।पन्नीरसेल्वम ने कहा कि तमिलनाडु स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य में पूर्व की तरह ही जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार की झूठी खबर प्रचारित की जा रही है कि राज्य सरकार तमिलनाडु स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है।
केन्द्र सरकार राज्य के टैक्स का बकाया हिस्सा दे : पन्नीरसेल्वम
केन्द्र सरकार राज्य के टैक्स का बकाया हिस्सा दे : पन्नीरसेल्वम