बेंगलूरु। ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि यहां के एक स्थानीय कोर्ट द्वारा उनके (शिवकुमार के) खिलाफ समन जारी किए जाने की खबरें पूरी तरह से तथ्यहीन हैं। मीडिया के एक हिस्से की खबरों के अनुसार, पिछले वर्ष अगस्त महीने में शिवकुमार के आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान सबूत मिटाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस खबर को निराधार बताते हुए शिवकुमार ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस प्रकार की रिपोर्ट महज अफवाह है। उन्हें किसी अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कोई समन नहीं मिला है। शिवकुमार पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से छापेमारी के दौरान १८ करो़ड रुपए के अवैध लेन-देन का सबूत देने वाले कागजात आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने फा़ड दिए थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त महीने में आयकर अधिकारियों ने शिवकुमार के ६० अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कथित तौर पर लगभग ४०० करो़ड रुपए मूल्य की बेनामी और बेहिसाबी संपत्ति का पता लगाया था। यह उस समय की बात है, जब गुजरात के ४० कांग्रेसी विधायकों को शहर में लाकर उन्हें एक रिसॉर्ट में ठहराया गया था। पार्टी ने यह कदम राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी अहमद पटेल की जीत पक्की करने के लिए यह कदम उठाया था। पार्टी के प्रबंधकों को यह खबर मिली थी कि इन विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने भारी रकम की पेशकश की थी। शिवकुमार ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ’’मेरे आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बारे में हर किसी को जानकारी है। यह भी तथ्य है कि कांग्रेस हाईकमान ने पिछले वर्ष अगस्त में गुजरात के विधायकों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मैंने कानून के खिलाफ कोई काम नहीं किया। मैंने हर काम कानून मानते हुए किया है। कुछ लोग मेरी प्रतिष्ठा और छवि को ठेस पहुंचाने के लिए इस प्रकार की निराधार खबरें फैला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह अफवाह हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के अत्यधिक सफल चार दिवसीय कर्नाटक दौरे के बाद उ़डाई गई है। राहुल की इस यात्रा के प्रबंधन और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी उन्होंने (शिवकुमार ने) निभाई थी। शिवकुमार ने अपना यह दावा दोहराया कि राहुल की सफल यात्रा से घबराकर भाजपा ने उनके खिलाफ अफवाह उ़डाई है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में किसी भी जांच का सामना करने को पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने कहीं गलत कुछ किया ही नहीं।
मेरे खिलाफ किसी अदालत ने नहीं दिया कोई समन : शिवकुमार
मेरे खिलाफ किसी अदालत ने नहीं दिया कोई समन : शिवकुमार