अन्नाद्रमुक ने कहा, दिनाकरण को पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने देगी

अन्नाद्रमुक ने कहा, दिनाकरण को पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने देगी

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक ने आज कहा कि वह अलग गुट बना चुके नेता टी टी वी दिनाकरण को पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने देगी और मामले में कानूनी रास्ता अख्तियार करेगी। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार का बयान दिल्ली उच्च न्यायालय में एक अर्जी पर सुनवाई के बाद आया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिनाकरण के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक ध़डे को समान चुनाव चिन्ह, संभवत: प्रेशर कुकर, और उनकी पसंद का एक उचित नाम आवंटित करने संबंधी अर्जी शुक्रवार को स्वीकार कर ली।राज्य के मत्स्य पालन मंत्री जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम दिनाकरण को अन्नाद्रमुक नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे और इसके लिए सभी कानूनी कदम उठाएंगे। वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोई भी पार्टी शुरू कर सकता है लेकिन हम प्रतिबद्ध हैं कि पार्टी का नाम, अन्नाद्रमुक का इस्तेमाल और कोई नहीं करे। इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह दिनाकरण ध़डे का पक्ष सुनने के बाद तीन सप्ताह के भीतर समुचित कार्रवाई करे। दिनाकरण-वी. के. शशिकला के ध़डे की ओर से दायर मुख्य याचिका में दी गयी अंतरिम अर्जी पर सुनवायी करते हुए अदालत ने यह आदेश दिया है। दिनाकरण गुट ने निर्वाचन आयोग के पिछले साल २३ नवंबर के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें पार्टी का दो पत्ती चुनाव चिन्ह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के ध़डे को सौंप दिया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat