गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोप में हथियार तस्कर गिरफ्तार

गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोप में हथियार तस्कर गिरफ्तार

बेंगलूरु। वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पिछले वर्ष ५ सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या में शामिल होने का आरोप है। उसे दबोचने की पुष्टि करते हुए एसआईटी के प्रमुख पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेत ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरोपी का नाम केटी नवीन कुमार है। वह मंड्या जिले के मद्दूर का रहने वाला है। पिछले महीने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी तमंचा बरामद किया गया था, जो उसी तमंचे से मिलता-जुलता है, जिसका इस्तेमाल अज्ञात हत्यारों द्वारा गौरी लंकेश की हत्या के लिए किया गया था। उसके पास से तमंचे के कारतूस भी बरामद हुए थे। पुलिस के मुताबिक, ३२ वर्ष का नवीन एक कट्टर दक्षिणपंथी समूह से जु़डा हुआ है। उसे अवैध रूप से अपने पास जिंदा कारतूस रखने के आरोप में १९ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के चार दिन बाद एसआईटी ने उसकी न्यायिक हिरासत के लिए उसे अदालत में हाजिर किया था। उससे अब तक हुई पूछताछ में मिली सूचनाओं के बाद एसआईटी ने आज उसकी गिरफ्तारी की औपचारिक घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दो दिन पहले कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायाधीश विश्वनाथ शेट्टी पर उनके कार्यालय में हुए हमले के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगा है और वह जल्दी ही अदालत में अपना आरोप पत्र दाखिल करने वाली है।

About The Author: Dakshin Bharat