चेन्नई। दिनाकरण समर्थक विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने संबंधी दस्तावेज जारी करने के बाद शनिवार को पुलिस ने विधायक पी वेट्रिवेल और तंगा तमिल सेल्वन पर कथित तौर पद दो पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंध में फोर्ट पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि वेट्रीवल और तमिल सेल्वन ने सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल किया और पुलिस अधिकारियों को धमकी दी।चूंकि वेट्रिवेल और तमिल सेल्वन अयोग्य विधायक हैं इसलिए पुलिस ने उन्हें सचिवालय के अंदर मीडिया के साथ बातचीत करने के लिए निर्धारित स्थान पर उन्हें मीडिया को बयान देने सेे रोकने की कोशिश की जिसके बाद कथित तौर पर दोनों विधायकों ने पुलिसकर्मियों को गाली दी और उनसे मारपीट की। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों विधायकों की तलाश शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार विधायकों की धरपक़ड के लिए वाहनों की जांच तेज कर दी गई है और पुलिस की टीमों को दोनों विधायकों के घरों के निकट तैनात किया गया है।इन दोनों विधायकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पुत्र और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा अवैध ढंग से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करार प्राप्त करने का आरोप लगाया था। इन विधायकों द्वारा इससे संबंधित कुछ दस्तावेज भी जारी किए गए थे। इन विधायकों ने यह आरोप लगाया है कि इन परियोजनाओं की लागत काफी अधिक थी इसके बावजूद इसमें सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने ही हिस्सा लिया।
दिनाकरण समर्थकों पर पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज
दिनाकरण समर्थकों पर पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज