शिवमोग्गा/दक्षिण भारतकर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने पांचवें चरण के प्रचार अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यहां पहुंचे। वह मंगलवार को नई दिल्ली से एक चार्टर्ड विमान के जरिए हुब्बल्ली हवाईअड्डे पहुंचे, जहां उन्होंने हाल में बनकर तैयार हुए जिला कांग्रेस कमेटी के भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी की ’’जन आशीर्वाद यात्रा’’ के तहत एक रोड शो में हिस्सा लिया और एक जनसभा को भी संबोधित किया। वह अपनी दो दिनों की कर्नाटक यात्रा के दौरान दावणगेरे, चित्रदुर्गा, टुमकूरु और रामनगर जिलों का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने प्रचार अभियान का पांचवां चरण शिवमोग्गा से शुरू किया है, जिसे आम तौर पर भाजपा और खास तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा का मजबूत ग़ढ माना जाता हे। राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा भी इसी जिले से आते हैं और पूर्व में इस जिले ने राज्य को इसके तीन मुख्यमंत्री दिए हैं। इनमें कडियाल मंजप्पा, एस बंगारप्पा और बीएस येड्डीयुरप्पा शामिल हैं। यहां हर चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की क़डी टक्कर होती रही है। कई दफे जनता दल (एस) भी इस सीट में सेंधमारी करने में कामयाब रहा है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार को टुमकूरु के सिद्दगंगा मठ का दौरा कर मशहूर संत शिवकुमार स्वामीजी से चुनावी सफलता का आशीर्वाद लेंगे। उल्लेखनीय है कि शिवकुमार स्वामीजी ने रविवार को अपने जीवन के १११ वर्ष पूरे कर लिए।द्मद्यष्ठ्रत्त्श्न द्बह्ख्रर् झ्द्य द्यय्ब्रुध् ख्य्ैंथ्र् ·र्ैंय् ब्द्बध्य् ज्य्द्यर् आज शिवमोग्गा के अपने दौरे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने मोदी पर पूरे देश में सांप्रदायिकता के बीज रोपकर देशवासियों को आपस में ही बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि मोदी को इसी प्रकार की राजनीति में दिलचस्पी है, विकास से उनका कोई सरोकार नहीं है। वह आज यहां जन आशीर्वाद यात्रे को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के एक बयान का संदर्भ लेते हुए कहा कि ट्रंप को भारतीय विकास की यह बात अच्छी लगी कि विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदायों के लोगों ने देश के विकास में अपनी भूमिका निभाई। देश तमाम भिन्नताओं के बावजूद तरक्की कर रहा है और दुनिया में सिर्फ भारत और चीन ही हैं, जो अमेरिका की आर्थिक ताकत को चुनौती दे सकते हैं। राहुल ने कहा, ’’नरेंद्र मोदी अपने देश की विविधता में एकता की ताकत को समझ नहीं सके हैं और वह देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने पर आमादा हैं्। मोदी के कार्यकाल में देश कभी तरक्की नहीं करेगा। यहां के अर्थतंत्र का ग्राफ लगातार नीचे की ओर गिरेगा।’’राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ घंटों भाषणबाजी करते हैं और इसी दौरान कई दागी नेता उनके ईद-गिर्द बैठे रहते हैं्। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे द्वारा ५० हजार रुपए की पूंजी लगाकर ८० करो़ड रुपए की कारोबारी आय हासिल करने की ओर लोगों को ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही मोदी से राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी को देश के पैसे लेकर विदेश भागने का मौका किसने दिया? इन लोगों की वजह से देश की बैंकिंग व्यवस्था को जो गहरा नुकसान हुआ है, उससे निपटने में बैंकों को कई वर्षों का समय लग जाएगा। वहीं, मोदी ने इन मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। वह इस मामले में किसी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठा सके हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर भारतीय विद्याङ्घर्थी वर्ग के भविष्य से खिलवा़ड करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीएसई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो गए, उसी प्रकार चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम भी लीक हुए। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल में देश की यह हालत वाकई चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में कानून और व्यवस्था की स्थिति लगातार बिग़ड रही है। दलितों, आदिवासियों पर हमले ब़ढ रहे हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश में तो हालात बेहद शोचनीय हैं। मोदी ने पूरे देश में गुंडा तत्वों को ब़ढावा दिया है। मोदी विभिन्न राज्यों में अपनी पार्टी की सरकार के अगुवों को सही तरीके से काम करने के लिए नहीं कहते। देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब भी देश में लगातार प़ड रहे सूखे की वजह से संकटग्रस्त किसानों का कर्ज माफ करने की बात होती है तो मोदी चुप्पी साध लेते हैं्। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने यहां के किसानों को ८ हजार करो़ड रुपए की ऋण माफी की सौगात देकर उनकी मदद की।
पांचवें चरण के प्रचार अभियान पर पहुंचे राहुल,
पांचवें चरण के प्रचार अभियान पर पहुंचे राहुल,