जयकुमार ने दिनाकरण को बताया मच्छर

जयकुमार ने दिनाकरण को बताया मच्छर

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण द्वारा गुरुवार को अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने सोमवार को यहां पत्रकारों द्वारा दिनाकरण के अपनी पार्टी शुरु करने के बारे में पूछे जाने पर दिनाकरण को ही मच्छर बता दिया। मंत्री डी जयकुमार ने पत्रकारों से कहा , ’’वह मूल रूप से एक मच्छर थे। वह कब आए, कब वापस उ़ड गए किसी को पता नहीं चला।’’ जयकुमार ने आगे कहा कि वह (दिनाकरण) अन्नाद्रमुक पर एक ’’शनि’’ थे और अब वह ’’शनि’’ चला गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में नई पार्टियों का उदय होना सामान्य बात है। कोई भी पार्टी गठन के बाद यही दावा करती है कि वह जीतेगी लेकिन वास्तविकता का पता चुनाव के बाद ही चलता है।उन्होंने कहा कि दिनाकरण के साथ ही अन्य किसी पार्टी के आने से राज्य की सत्तारुढ अन्नाद्रमुक को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक लोगों के कल्याण के लिए लगातार कार्य रही है और राज्य के नागरिक इस बात को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती कि कौन नया व्यक्ति या नई पार्टी मैदान में आ रही है बल्कि इसका पूरा ध्यान अपने कार्यों को बेहतर ढंग से करने पर है। मत्स्य मंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं और यही अन्नाद्रमुक की सबसे ब़डी ताकत है।

About The Author: Dakshin Bharat