मैसूरु/ दक्षिण भारतपूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि मैसूरु की चामुंडेश्वरी और बागलकोट की बादामी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जातिगत राजनीति की लकीर खींचने की कोशिश कर रही है। यह रणनीति १२ मई को होने वाले चुनाव के नतीजे सामने आने पर बुरी तरह से असफल साबित होगी। इन दोनों सीटों पर एक साथ चुनाव ल़ड रहे मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के हाथों हार के सिवा कुछ नहीं आएगा। गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कुमारस्वामी ने अपने हमेशा के जाने-पहचाने अंदाज में चुनावी किस्मत आजमा रही दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस पर एक ही साथ निशाना साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि चामुंडेश्वरी सीट पर चुनाव हारने के डर से मुख्यमंत्री ने बादामी से भी चुनाव ल़डने का मन बनाया। वहीं, सिद्दरामैया द्वारा भाजपा और जनता दल (एस) को एक ही सिक्के के दो पहलू कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कुमारस्वामी ने कहा, ’’सिद्दरामैया चुनाव जीतने के लिए गंदा जाति कार्ड खेल रहे हैं। वह वरुणा सीट पर अपने बेटे डॉ. यतींद्र के सामने भाजपा प्रत्याशी बीवाई विजयेंद्र को न ख़डा करने की कोशिशों में सफल रहे हैं। भाजपा के इस निर्णय से साफ हो गया है कि उसने कांग्रेस के साथ कोई गोपनीय समझौता कर लिया है। उम्मीद है कि भाजपा के इस फैसले का फायदा जनता दल (एस) को मिलेगा और इसके प्रत्याशी को वरुणा सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाबी मिलेगी।’’कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया ने अपने ही कुरुबा समुदाय के नेताओं को आगे ब़ढने से रोका है। वहीं, कर्नाटक के प़डोसी राज्य में रेत की तस्करी पर मौजूदा कांग्रेस सरकार की खामोशी को भी जनता दल (एस) नेता ने आ़डे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेत की कमी की वजह से शौचालयों का निर्माण तक नहीं करवा पा रही है लेकिन दूसरी ओर यह सरकार केरल में रेत की तस्करी रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार द्वारा कर्नाटक के लिए कुछ भी नहीं किए जाने का आरोप म़ढ दिया। कुमारस्वामी ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि बादामी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्दरामैया और भाजपा प्रत्याशी बी. श्रीरामुलू दोनों ही बाहरी हैं, जबकि जनता दल (एस) ने वहां एक स्थानीय व्यक्ति को अपना टिकट दिया है और उसकी जीत पक्की है।
भाजपा-कांग्रेस ने आपस में किया गोपनीय समझौता !
भाजपा-कांग्रेस ने आपस में किया गोपनीय समझौता !