मैसूरु/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती की रैली का चुनाव पर कोई असर नहीं प़डने वाला है। मंदाकल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वे बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, मायावती जनता दल (एस) का समर्थन कर रही हैं, जिसका अंतिम नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं प़डनेवाला।’’ उनका कहना है कि जनता दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी के बीच गुप्त समझौता चल रहा है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इन दोनों पार्टियों के बीच अनौपचारिक तालमेल है। मैं चुनावी सर्वेक्षणों पर यकीन नहीं करता, लेकिन मैं कर्नाटक की जनता के नब्ज को भलीभांति जानता हूं। हमें पूरा यकीन है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा।’’उन्होंने कहा कि बादामी में उन्हें आम लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जब वे नामांकन पत्र भरने गए, उससे पहले उनके समर्थन में एक विशाल रैली आयोजित की गयी। गौरतलब है कि सिद्दरामैया बादामी के अलावा चामुंडेश्वरी से भी चुनाव ल़ड रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बादामी विधानसभा क्षेत्र के लिए केवल एक दिन प्रचार किया है और चाकुंडेश्वरी में आज मेरे चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। लेकिन चामुंडेश्वरी में चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिन फिर से प्रचार करूंगा। मुछे चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।’’ गौरतलब है कि सिद्दरामैया अब तक १५० से भी अधिक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार कर चुके हैं। आनेवाले दिनों में और भी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी अगले दो दिनों तक राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।
मायावती रैली का कोई असर नहीं : सिद्दरामैया
मायावती रैली का कोई असर नहीं : सिद्दरामैया