अम्बरीश ने मंड्या से चुनाव लड़ने से किया इन्कार

अम्बरीश ने मंड्या से चुनाव लड़ने से किया इन्कार

बेंगलूरु/वार्ता उम्मीदों के अनुरूप पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम एच अम्बरीश ने पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने के बावजूद मंगलवार को मंड्या विधानसभा सीट से चुनाव ल़डने से इन्कार कर दिया। मंड्या अम्बरीश का गृह क्षेत्र है और कांग्रेस ने १२ मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें बी फार्म भी जारी कर दिया था। कन्ऩड सिने जगत के जाने-माने अभिनेता अम्बरीश वर्तमान सिद्दरामैया सरकार में कैबिनेट मंत्री थे लेकिन आशा के अनुरूप कार्य नहीं करने के आरोप में उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं ब़ढती उम्र और स्वास्थ्य की वजह से चुनाव नहीं ल़ड रहा हूं्। चुनाव नहीं ल़डने के पीछे और कोई कारण नहीं है। मैंने ’’बी’’ फार्म लेने से मना कर दिया। मैं जानता हूं कि मैं लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने की स्थिति में नहीं हूं्। मैं वैकल्पिक उम्मीदवार का समर्थन और उसे जिताने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक विधानसभा के १२ मई को होने वाले चुनाव के लिए पर्चा भरने का मंगलवार को आखिरी दिन था। कांग्रेस ने रवि गनिंगा को उम्मीदवार बनाया। वोक्कलिगा समुदाय की इस पट्टी में कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच क़डा मुकाबला है। अम्बरीश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब है और इसकी वजह से वह चुनाव अभियान में हिस्सा लेने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा, यदि मैं किसी और के लिए प्रचार कर सकता तो दूसरे के लिए मतदाताओं से अपील करने की बजाय स्वयं चुनाव ल़ड लेता। मेरे लिए यह संभव नहीं कि मैं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में राज्य में कहीं जाकर चुनाव प्रचार कर सकूं।उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं ल़डने के पीछे कोई राजनीति कारण नहीं है और पार्टी के किसी नेता के व्यवहार से वह निराश नहीं हैं। कांग्रेस से मुझे पहचान और ताकत मिली। मैं केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री रहा हूं्। उन्होंने भविष्य में भी चुनाव नहीं ल़डने की घोषणा की। कांग्रेस छो़डने के संबंध में पूछे गए सवाल पर अम्बरीश ने कहा कि वह कांग्रेस छो़डकर किसी और दल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। कई दलों ने मुझसे तीन महीने पहले संपर्क किया था लेकिन मैंने यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि कांग्रेस ने मुझे सब कुछ दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव, मंत्री के जे जॉर्ज और कई अन्य नेताओं ने अपनी ओर से अम्बरीश को चुनाव ल़डाने के लिए मनाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह मना नहीं सके।

About The Author: Dakshin Bharat