मैसूरु/वार्ता। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र चामुंडेश्वरी में चुनाव प्रचार के लिए किसी फिल्म स्टार को आमंत्रित नहीं किया गया है। सिद्दरामैया ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि चामुंडेश्वरी और बादामी सीटों पर उनकी विजय होगी। गौरतलब है कि १२ मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए सिद्दरामैया इन दोनों सीटों से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक जनता दल (एस) के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री के दोनों सीटों पर पराजित होने संबंधी बयान की खिल्ली उ़डाते हुए कहा कि उन्हें ( कुमारस्वामी) चन्नपटना और रामनगरम सीटों पर ध्यान के्द्रिरत करना चाहिए जहां से वह चुनाव ल़ड रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी भाजपा है जबकि पुराने मैसूरु क्षेत्र में उसका मुकाबला जनता दल (एस) से है। उन्होंने कहा, हम १३० सीटों से अधिक जीतेंगे। राज्य विधानसभा में २२४ सीटें हैं। मैं लोगों के दबाव के कारण बादामी सीट से चुनाव ल़ड रहा हूं्। लोगों का मानना है कि बादामी सीट से मेरे उम्मीदवार बनने से उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस को फायदा मिलेगा। इससे हालांकि चामुंडेश्वरी सीट पर कोई असर नहीं प़डेगा।उन्होंने कहा, चामुंडेश्वरी के लोग मुझे विजयी बनायेंगे। नरेन्द्र मोदी और एच डी कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव ल़डे। मैं बादामी सीट से चुनाव ल़ड रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बी श्रीरामुलू के बारे में चिंतित नहीं हूं्। हमारी ल़डाई साम्प्रदायिक ताकतों से है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा के पुत्र विजयेन्द्र अभी राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं हैं। वह वरुणा सीट जहां से मेरा पुत्र चुनाव ल़ड रहा है वहां से भी वह हारेंगे। उन्होंने कहा कि वह मंंड्या सीट से चुनाव ल़ड रहे अम्बरीश के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
चामुंडेश्वरी सीट पर प्रचार के लिए नहीं बुलाये गये फिल्मी सितारे : सिद्दरामैया
चामुंडेश्वरी सीट पर प्रचार के लिए नहीं बुलाये गये फिल्मी सितारे : सिद्दरामैया