कुमारस्वामी की सलाह, पूरे वर्ष मैसूरु में आयोजित हों सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुमारस्वामी की सलाह, पूरे वर्ष मैसूरु में आयोजित हों सांस्कृतिक कार्यक्रम

मैसूरु/दक्षिण भारतमुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सलाह दी कि महलों और विरासतों के शहर मैसूरु को देश का मुख्य पर्यटक आकर्षण स्थल बनाने के लिए पूरे वर्ष भर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। वह शुक्रवार को यहां पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दशहरे के दौरान देश और विदेश के २५ लाख से अधिक पर्यटक मैसूरु पहुंचे। इस शहर के साथ ही दस दिनों तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पर्यटकों को पूरी तरह से सम्मोहित कर दिया। पर्यटकों की दिलचस्पी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पूरे वर्ष भर मैसूरु में पर्यटक गतिविधियां प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह मैसूरु को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपें। इस ब्लूप्रिंट में राज्य के मेलुकोटे, सोमनाथपुर मंदिर, कृष्णराजसागर बांध और कोडगु जिले की खूबसूरती को शामिल करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस कदम से न सिर्फ मैसूरु में पर्यटक गतिविधियों को ब़ढाया जा सकेगा, बल्कि पर्यटन से रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी उत्पन्न हो सकेंगे। इसी प्रकार, राज्य सरकार ने बृंदावन गार्डन्स की ओर भी अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व सरकार ने बृंदावन गार्डन्स को विश्वप्रसिद्ध डिज्नीलैंड की तर्ज पर विकसित करने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में अपनी सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याण योजनाओं का भी जिक्र किया।

About The Author: Dakshin Bharat