बेंगलूरु/दक्षिण भारतसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रक्षा मामलों के राज्यमंत्री मोहम्मद अहमद अल बोवर्दी अल फालेसी ने बुधवार को बेंगलूरु स्थित हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परिसर का दौरा किया। इस दौरे पर अरब देश के इस मंत्री ने एचएएल द्वारा विकसित ल़डाकू विमान ’’तेजस’’ में अपने देश की दिलचस्पी जताई। एचएएल के परिसर में फालेसी का स्वागत कंपनी के सीएमडी आर माधवन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। उनके दौरे के बाद एचएएल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि फालेसी को इस समय एचएएल की चालू कई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें कंपनी के हेलीकॉप्टर विनिर्माण परिसर घुमाने के साथ ही हल्के ल़डाकू विमान (एलसीए) तेजस डिविजन और हॉक फाइनल असेंबली हैंगर भी दिखाए गए। इस दौरे के बाद अरब के मंत्री ने कहा, ’’मुझे यहां होने की खुशी है और इस स्थान पर बेहद अत्याधुनिक स्तर की विनिर्माण सुविधाओं को देखने का गर्व है।’’
यूएई के रक्षा राज्यमंत्री ने ‘तेजस’ में जताई दिलचस्पी
यूएई के रक्षा राज्यमंत्री ने ‘तेजस’ में जताई दिलचस्पी