पटेल की प्रतिमा के अनावरण पर कर्नाटक वासियों को आमंत्रण

पटेल की प्रतिमा के अनावरण पर कर्नाटक वासियों को आमंत्रण

बेंगलूरु/दक्षिण भारतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष ३१ अक्टूबर को गुजरात में देश के प्रथम गृह मंत्री और ’’लौह पुरुष’’ कहे जानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने प्रतिमा अनावरण समारोह का गवाह बनने के लिए कर्नाटक के हर व्यक्ति को गुजरात आने का न्यौता दिया है। मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने कहा कि नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के बीच में ख़डी की गई लौह पुरुष की १८२ मीटर ऊंची प्रतिमा को ’’एकता स्मारक’’ का नाम दिया गया है। इसे बनाकर तैयार करने में ४२ हफ्तों का समय लगा है। इसमें लगनेवाली सामग्री के रूप में पूरे देश के किसानों से उनके खेत की मिट्टी और उनके हलों का लोहा मांगा गया था। पटेल के मुताबिक, इस प्रतिमा के निर्माण में अब तक २,३३२ करो़ड रुपए खर्च हुए हैं। इसमें ७० हजार मीट्रिक टन सीमेंट १८ हजार ५०० मीट्रिक टन लोहा, ६ हजार मीट्रिक टन स्ट्रक्चरल स्टील, १७०० मीट्रिक टन तांबे का इस्तेमाल हुआ है। मूर्ति के ऊपरी हिस्से को ढंकने के लिए लगाए गए तांबे को आयात किया गया है। अन्य सभी सामग्री पूरी तरह से भारत में ही जुटाई गई है। इसे दुनिया के सर्वाधिक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मूर्ति के साथ ही लगा हुआ एक प्रदर्शनी स्थल है और एक लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इस लिफ्ट की मदद से सरदार जी की प्रतिमा को १५३ मीटर की दूरी से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार अन्य राज्यों की सरकारों को गुजरात में अपने ’’यात्रा भवन’’ बनाने की खातिर नि:शुल्क जमीन देगी। किसी भी राज्य से गुजरात घूमने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों को इन यात्रा भवनों में ठहरने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को आमंत्रित किया गया है। कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला के साथ ही मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सौरभ पटेल ने दोनों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा है।

About The Author: Dakshin Bharat