मी-टू के तहत संगीतकार वैरामुतु के खिलाफ लगे और कई आरोप

मी-टू के तहत संगीतकार वैरामुतु के खिलाफ लगे और कई आरोप

चेन्नई/दक्षिण भारतसंगीतकार वैरामुतु पर मीटू के तहत यौन शोषण से संबंधित लगने वाले आरोपों का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है। सबसे पहले चिनमयी नामक एक गायिका ने वैरामुतु पर उनके (चिनमयी) साथ वर्ष २००० से वर्ष २००६ के बीच शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद वैरामुतु कई दिनों तक चुप रहने के बाद सामने आए थे और गायिका चिनमयी के आरोपों को झूठा करार दिया था। हालांकि अभी भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं क्योंकि अब दो और महिलाएं सामने आई हैं और उन्होंने भी वैरामुतु पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।अमेरिका में रहने वाली सिंधुजा राजाराम ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर वैरामुतु पर फोन करके अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। सिंधुजा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह जब १८ वर्ष की थीं तो चेन्नई स्थित कॉस्मिक स्टूडियो में काम करती थीं। इसके बाद सिंधुजा के परिवार ने वैरामुतु से संपर्क किया और उनके द्वारा संचालित किए जाने वाले छात्रावास में रखकर सिंधुजा को प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया। हालांकि बाद में सिंधुजा ने इस छात्रावास में नहीं रहने का निर्णय लिया क्योंकि छात्रावास में रहने और आने-जाने का समय उसे नहीं जंच रहा था। सिंधुजा ने बताया कि इसी क्रम में वैरामुतु ने सिंधुजा को एक गाना गाने का मौका देने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और हमेशा उसे फोन करने लगे। वैरामुतु अक्सर फोन पर सिंधुजा से प्रेम का इजहार करते और उस पर मिलने के लिए दबाव बनाते थे। इसके बाद सिंधुजा ने वैरामुतु से पीछा छु़डाने के लिए अपने एक पुरुष मित्र का सहारा लिया और जब कभी भी वैरामुतु का फोन आता तो सिंधुजा अपने पुरुष मित्र को अपना मोबाइल फोन देकर उन्हें जवाब देने के लिए कहती। जब कुछ दिनों तक ऐसा हुआ तो वैरामुतु सिंधुजा से नाराज हो गए और उसे फोन करना बंद कर दिया। इसी प्रकार से नाम जाहिर नहीं करते हुए एक अन्य महिला ने भी वैरामुतु पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की है। इस महिला ने कहा है कि वह गायिका है और वर्ष १९९८-१९९९ में जब वैरामुतु ने उसका शोषण किया उस समय वह एक तमिल टीवी चैनल मंे एंकर का काम किया करती थी। महिला ने कहा है कि एक बार वह अपना गाना सुनाने के लिए वैरामुतु के पास पहुंची। वैरामुतु ने उसका गाना सुना और उसकी काफी प्रशंसा की। इसके बाद वैरामुतु ने इस महिला का फोन नंबर ले लिया और उसे बार-बार फोन करने लगे। वैरामुतु ने इस महिला को यह आश्वासन भी दिया कि वह उसे एआर रहमान से मिलवाएंगे और उनके द्वारा बनाए जाने वाले किसी गीत में उन्हें गाना गाने का मौका देंगे। इसके कुछ दिनों बाद वैरामुतु ने इस महिला को अपने साथ मलेशिया चलने के लिए कहा। जब इस महिला ने वैरामुतु से पूछा कि वह उसे अपने साथ मलेशिया गाना गवाना या एंकरिंग करवाने के लिए ले जाना चाहते हैं तो वैरामुतु ने कहा कि वह दोनों में से किसी भी काम के लिए नहीं ले जाना चाहते। वैरामुतु ने महिला से कहा कि क्या वह नहीं समझती कि वह उसे मलेशिया क्यों ले जाना चाहते हैं?

About The Author: Dakshin Bharat