प्रतिमा अनावरण समारोह के लिए राज्यपाल को निमंत्रण

प्रतिमा अनावरण समारोह के लिए राज्यपाल को निमंत्रण

बेंगलूरु/दक्षिण भारतगुजरात सरकार ने सोमवार को कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को सरदार वल्लभ भाई पटेल की, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर निमंत्रण दिया। प्रतिमा का अनावरण ३१ अक्टूबर को किया जाएगा। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला से गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल, पर्यावरण मंत्री जयद्रथ सिम्हजी परमार, विधायक भरतभाई पटेल, शैलेस भाई, मधीभाई श्रीवास्तव एवं भिक्कलभाई वैरेय्या आदि ने मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा।गौरतलब है कि देश के पहले गृह मंत्री पटेल को समर्पित एकता की प्रतिमा’’ (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इसकी ऊंचाई १८२ मीटर है। इसका निर्माण नर्मदा नदी के साधु बेट द्वीप पर २,३८९ करो़ड रुपए की लागत से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३१ अक्टूबर को सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat