बेंगलूरु: सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत, ईमानदारी की ली प्रतिज्ञा

समाज के सभी वर्गों के बीच सतर्कता जागरूकता के लिए, क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय के पास एक वॉकथॉन का आयोजन भी किया गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पावरग्रिड के दक्षिणी क्षेत्र-।।, क्षेत्रीय मुख्यालय में मंगलवार को 'स्वतंत्र भारत @ 75: अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता' विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई, जो 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक मनाया जाएगा।

पावरग्रिड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का यह आयोजन देश के विभिन्न कार्यालयों में 'ईमानदारी प्रतिज्ञा' से शुरू हुआ। समाज के सभी वर्गों के बीच सतर्कता जागरूकता के लिए, क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय के पास एक वॉकथॉन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर एस रवि, ईडी (एसआर-द्वितीय) ने क्षेत्रीय मुख्यालय में वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त द्वारा दिए गए संदेशों को पढ़ा गया। सप्ताह भर चलने वाले समारोह के दौरान सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी, बच्चों और विद्यार्थियों के लिए भाषण, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और क्विज आदि प्रतियोगिताएं ऑनलाइन / ऑफ लाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

पावरग्रिड में 262 उप-स्टेशन और लगभग 1,70,700 सीकेएम और 4,51,350 एमवीए परिवर्तन क्षमता है। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat