चेन्नई: कार्यकारी समिति के चुनाव में पदाधिकारी निर्वाचित

बैठक में विभिन्न संभागों और इकाइयों के अधिकारियों ने भाग लिया 


चेन्नई/दक्षिण भारत। सदर्न रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक 22 अक्टूबर को चेन्नई में हुई। बैठक में विभिन्न संभागों और इकाइयों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

इस दौरान नई कार्यकारी समिति के चुनाव हुए और उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मैकेनिकल, मुख्यालय ए मोहम्मद शमीम अध्यक्ष; वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार, पेंशन, मुख्यालय पी जगदीशन महासचिव; वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार, प्रशासन, मुख्यालय श्यामला रंगराजन कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat