बेंगलूरु: लुलु ग्रुप ने ग्लोबल मॉल्स में अपना पहला हाइपरमार्केट और फन केंद्र लॉन्च किया

लुलु ग्रुप के सीएमडी यूसुफ अली एमए ने कहा, 'हम भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित हैं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। लुलु ग्रुप ने राजाजीनगर में सोमवार को ग्लोबल मॉल्स में पहला हाइपरमार्केट और फंटुरा लॉन्च किया। बहुराष्ट्रीय ग्रुप की अनूठी पेशकश के साथ यह शहर का अगला बड़ा आकर्षण बनने की ओर अग्रसर है।

राजाजीनगर में आसान पहुंच के साथ और आठ लाख वर्ग फुट में फैली पांच मंजिला इमारत में 132 स्टोर और 17 कियोस्क हैं। यहां ब्रांडेड कपड़ों, फैशन, गहनों, गिफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर फूड कोर्ट, रेस्तरां और कैफे तक बहुत कुछ उपलब्ध है।

इसके अलावा, मॉल में लुलु की दो सबसे बड़ी चीज शामिल हैं - दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला लुलु हाइपरमार्केट, जो 2 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, और सबसे बड़ा इनडोर मनोरंजन केंद्र, फंटुरा।

60,000 वर्ग फुट में फैले फंटुरा में रोलर ग्लाइडर, टैग एरिना, एडवेंचर कोर्स और ट्रैम्पोलिन, लेटेस्ट वीआर राइड्स, 9डी थिएटर और बंपर कार जैसे आकर्षण हैं। यह भारत में सबसे बड़ा इनडोर एंटरटेन्मेंट एरिया बनने की ओर अग्रसर है। 23 से अधिक आउटलेट्स के साथ 1000-सीटर विशाल फ़ूड कोर्ट है।

लुलु हाइपरमार्केट की प्रमुख विशेषताओं में से एक है ऑर्गेनिक, सुपर फूड्स, 'फ्रीफ्रॉम' रेंज जैसे स्वस्थ और विशेष उत्पादों की व्यापक रेंज, जो खासी लोकप्रिय है। ताजा उपज और किराना के अलावा, लुलु हाइपरमार्केट में ब्रांड नाम, 'लुलु फैशन स्टोर' और 'लुलु कनेक्ट' के तहत फैशन, कपड़े, घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, आईटी और जीवन शैली उत्पादों के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं।

इस अवसर लुलु ग्रुप के सीएमडी यूसुफ अली एमए ने कहा, 'हम भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। लुलु ग्रुप ने भारत में 5 संपत्तियों में 5000 करोड़ का संयुक्त खुदरा निवेश किया है। इस सिलसिले में जारी लुलु मॉल कोच्चि, वाई मॉल त्रिप्रयार, ग्लोबल मॉल बेंगलूरु हैं। जल्द ही लुलु मॉल त्रिवेंद्रम और लखनऊ लॉन्च किया जाएगा। निकट भविष्य में 25 और लुलु हाइपरमार्केट की योजना है।

उन्होंने कहा कि बेंगलूरु कई अन्य लोकप्रिय मॉल का घर है, हम लुलु हाइपरमार्केट और फंटुरा के साथ शॉपिंग का बेजोड़ डेस्टिनेशन होंगे। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अकेले इस संपत्ति से 5,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat