बेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हंगल विधानसभा सीट से शिवराज सज्जनर और सिंदगी विधानसभा क्षेत्र से रमेश भूषणूर को उपचुनाव में उतारने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा।
भाजपा ने एक बयान में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि सज्जनर और भूषणूर को उपचुनाव में उतारा जाएगा।
सज्जनर को चुनावी मैदान में उतारना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि ऐसी चर्चा थी कि पार्टी हंगल के पूर्व दिवंगत विधायक सीएम उदासी की पुत्रवधू रेवती उदासी को टिकट देगी।
इस साल जून में सी.एम. उदासी के निधन के बाद हंगल विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाने की आवश्यकता हुई है।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि सज्जनर, हावेरी से भाजपा के पूर्व विधायक हैं और लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा के करीबी सहयोगी हैं। वहीं रमेश भूषणूर को टिकट मिलना एक तरह से तय था।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए