आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इन्कार

आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध राजद्रोह के मामले में सुनवाई पर रोक से अदालत का इन्कार

फोटो स्रोत: आयेशा सुल्ताना फेसबुक पेज।

कोच्चि/भाषा। केरल उच्च न्यायालय ने लक्षद्वीप की फिल्मकार आयेशा सुल्ताना के विरुद्ध दर्ज राजद्रोह के मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इन्कार कर दिया।

कवरत्ती पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने के लिए सुल्ताना ने याचिका दायर की थी। इस याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभिक चरण में है तथा जांच पूरी करने के लिए अधिक समय लग सकता है।

मामले की सुनवाई पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए अदालत ने लक्षद्वीप प्रशासन को जांच का विवरण सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने गत सप्ताह राजद्रोह के मामले में सुल्ताना को अग्रिम जमानत दे दी थी।

About The Author: Dakshin Bharat