चेन्नई/दक्षिण भारत। यातायात दबाव कम करने की योजना के तहत ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (जीसीसी) ने 335 करोड़ रुपए की लागत से शहर में तीन नए फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया है।
नागरिक निकाय ने बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के तहत गणेशपुरम के मौजूदा सबवे के स्थान पर पहला फ्लाईओवर, कोन्नूर हाई रोड और स्ट्रैहान रोड के जंक्शन पर दूसरा फ्लाईओवर और दक्षिण उस्मान रोड-सीआईटी नगर फर्स्ट मेन रोड पर तीसरा फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है। इन तीनों फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने के वास्ते प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा।
जीसीसी द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार, मौजूदा गणेशपुरम सबवे में दो लेन वाला कैरिजवे है, जिसके एक तरफ फुटपाथ है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि इस सबवे के ऊपर चार रेलवे ट्रैक हैं। डॉ. अम्बेडकर कॉलेज रोड में पुलियानथोप हाई रोड से गणेशपुरम सबवे तक चार लेन का विभाजित कैरिजवे है। स्टीफेंसन लेन डॉ. अम्बेडकर कॉलेज रोड में सबवे के उत्तर में लगभग 20 मीटर की दूरी पर शुरू होती है और तीन-तरफा जंक्शन बनाती है। यह सड़क व्यासरपाडी जीवा रेलवे स्टेशन की ओर जाती है। इसलिए इस सड़क और सबवे के बीच यातायात की भारी भीड़ देखी जाती है।
चेन्नई निगम ने यहां फोर लेन वाला 680 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है।
ओटेरी जंक्शन पर नागरिक निकाय ने कोन्नूर हाई रोड और स्ट्रैहांस रोड को जोड़ने वाले दो-लेन द्विदिशा फ्लाईओवर का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया है। चूंकि सीएमआरएल का फेज 2 कॉरिडोर-3 जंक्शन से होकर गुजरता है, इसलिए मेट्रो रेल के साथ फ्लाईओवर की नींव को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
दक्षिणी उस्मान रोड पर फ्लाईओवर के बावजूद मैडली रोड, सीआईटी नगर फर्स्ट मेन रोड से चौथे मेन रोड पर ट्रैफिक जाम रहता है।
नागरिक निकाय ने दक्षिणी उस्मान रोड पर मौजूदा फ्लाईओवर के रैंप हिस्से को जोड़ने के लिए नए फ्लाईओवर को डिजाइन किया है, जो कि 747 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा है और सीआईटी नगर पहले और चौथे मेन रोड जंक्शनों के ऊपर आगे बढ़ता है। इसके साथ ही वाहन चालकों के लिए बर्किट रोड जंक्शन तक सुगम पहुंच के लिए दो रैंप भी बनाए जाएंगे।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए