बेंगलूरू/दक्षिण्ा भारत/ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा का संयुक्त सत्र 14 से 25 फरवरी तक चलेगा और बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में होगा। श्री बोम्मई ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। कोविड की स्थिति और प्रबंधन, स्कूलों और कॉलेजों के सामने आ रही समस्याएं। स्कूलों, कॉलेजों और संगठनों की याचिकाएं विशेषज्ञ समिति के समक्ष रखी गर्ई हैं। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीबीएमपी चुनाव पर भी चर्चा की गई तथा इसके लिए अन्य जिलों के मंत्रियों के साथ-साथ बेंगलूरू के मंत्रियों को भी काम में लगाया जाएगा।
कर्नाटक में संयुक्त सत्र 14 से 25 फरवरी तक चलेगा
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दी जानकारी