बोम्मई ने 3,467.62 करोड़ रुपए की अग्रिम किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

इसमें से 1,733.81 करोड़ रु. जनवरी 2022 की नियमित किस्त, जबकि 1,733.81 करोड़ रु. अग्रिम किस्त के हैं


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर हस्तांतरण के तहत 3,467.62 करोड़ रुपए की अग्रिम किस्त जारी करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह राशि राज्य के विकास को गति देने में मदद करेगी।

बोम्मई ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि यह किस्त ऐसे समय में जारी की गई है, जब कर्नाटक कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।

बोम्मई ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार ने कर हस्तांतरण के तहत कर्नाटक के लिए 3,467.62 करोड़ रु. की अग्रिम किस्त जारी की है। इसमें से 1,733.81 करोड़ रु. जनवरी 2022 की नियमित किस्त, जबकि 1,733.81 करोड़ रु. अग्रिम किस्त के हैं। इसके लिए मैं कर्नाटक की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताता हूं।’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘यह रकम प्रमुख क्षेत्रों में खर्च के लिए, मांग को मजबूती प्रदान करने और कर्नाटक के आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगी। खासतौर पर ऐसे समय में, जब राज्य कोविड-19 की तीसरी लहर से जूझ रहा है, तब अग्रिम किस्त मिलना बड़ी राहत है।’

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat