केंद्र और राज्य सरकार कर्नाटक के लोगों के सशक्तीकरण के लिए काम जारी रखेंगी: मोदी

मोदी ने ट्वीट किया, मकर संक्रांति पर कर्नाटक के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई, यह वह राज्य है जो राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान करता है


बेंगलूरु/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरोसा दिया कि केंद्र और राज्य सरकार, कर्नाटक के लोगों के सशक्तीकरण के लिए कार्य करना जारी रखेंगी।

मकर सक्रांति के अवसर पर राज्य के लोगों को आज बधाई देते हुए उन्होंने कर्नाटक की पहचान एक ऐसे राज्य के तौर पर की जिसने राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘मकर संक्रांति पर कर्नाटक के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई, यह वह राज्य है जो राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान करता है। केंद्र और प्रदेश सरकार, राज्य के लोगों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।’

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के ट्वीट के जवाब में की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत मोदी द्वारा ग्रामीणों इलाके में 18,78,671 बेघरों को और बिना ठौर-ठिकाने (साइटलेस) वाले 6,61,535 परिवारों के लिए आवास की मंजूरी देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया था।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat