कर्नाटक: स्कूल परिसर में प्रवेश से पहले छात्रा के हिजाब को लेकर शिक्षिका से परिजन की बहस

वीडियो में देखा गया कि शिक्षिका, हिजाब पहनकर आई छात्रा को इसे उतारने के लिए कहती हैं


मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिजाब हटाने को लेकर शिक्षिका और छात्रा के परिजन के बीच बहस हो रही है। यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा के स्कूल परिसर में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहने के बाद परिजन और शिक्षिका के बीच बहस होने लगी।

वीडियो में देखा गया कि शिक्षिका, हिजाब पहनकर आई छात्रा को इसे उतारने के लिए कहती हैं। वहीं, छात्रा के परिजन हिजाब के लिए बहस करते हैं। वीडियो मांड्या के रोटरी स्कूल का बताया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, परिजन ने बताया कि वे शिक्षिका से अनुरोध कर रहे थे कि वे छात्रा को हिजाब सहित अंदर जाने दें। उन्होंने ​कहा कि छात्रा कक्षा में जाकर हिजाब उतार सकती है लेकिन शिक्षिका ने हमारे साथ बहस की।

गौरतलब है कि राज्य में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने के मामले ने विवाद का रूप ले लिया था। इसके बाद हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े छात्रों ने भगवा गमछा, शॉल आदि पहनकर आना शुरू कर दिया था। यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया है। वहां तीन जजों की बेंच ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार किया है। 

शुक्रवार को अदालत ने याचिकाओं पर पारित अंतरिम आदेश को अपलोड किया, जिसमें शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का निर्देश दिया गया था। न्यायालय ने कहा कि यह तर्क कि कक्षा में हिजाब पहनना इस्लाम की आवश्यक धार्मिक प्रथा का एक हिस्सा है, की गहन जांच की जरूरत है।

न्यायालय ने निर्णय आने तक शिक्षण संस्थाओं में भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब, धार्मिक झंडे या इस तरह की अन्य चीजों पर रोक लगा दी है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat