ईश्वरप्पा सभी आरोपों से मुक्त होकर जल्द मंत्री के रूप में वापसी करेंगे: येडियुरप्पा

ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है


शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा कि केएस ईश्वरप्पा सभी आरोपों से मुक्त होकर जल्द ही मंत्री के रूप में वापसी करेंगे।

बता दें कि ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। येडियुरप्पा ने कहा, 'चूंकि उनके (ईश्वरप्पा) इस्तीफा देने की स्थिति बन गई है, इसलिए वे त्यागपत्र दे रहे हैं।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर दो से तीन महीने में जांच पूरी हो जाती है और यदि साबित हो जाएगा कि (मामले में) उनकी कोई भूमिका नहीं है और वे निर्दोष हैं, तो फिर से उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने में कोई बाधा नहीं होगी।'

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कुछ अपरिहार्य कारणों से, बिना गलती किए, ईश्वरप्पा के लिए इस्तीफा देने की स्थिति आ गई है। मुझे विश्वास है कि वे निश्चित तौर पर इसका सामना करेंगे और फिर से मंत्री बनेंगे। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।'

उन्होंने ईश्वरप्पा के इस्तीफे को भाजपा के लिए झटका मानने से इन्कार किया है।

About The Author: Dakshin Bharat