बेंगलूरु: ऑटोरिक्शा में सवारी का शौक था, इसलिए चोर बन गया!

जब वाहन का ईंधन खत्म हो जाता, तो वह उसे लावारिस छोड़ देता और फिर एक नए ऑटोरिक्शा की तलाश में जुट जाता


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंगेरी पुलिस ने शहर में ऑटोरिक्शा चुराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि वह चोरी मौज-मस्ती के लिए करता था।

यही नहीं, पुलिस द्वारा दबोचे गए जेजे नगर निवासी इस शख्स के कब्जे से करीब 15 लाख रुपए कीमत के छह ऑटो रिक्शा भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि चोरी का मकसद ऑटोरिक्शा चलाने का मजा लेना था। यह शख्स ऑटो रिक्शा चलाने का शौकीन है। इसके लिए वह घरों के सामने खड़े ऑटोरिक्शा चुराता, फिर शहरभर में मजे से घूमता।

इस दौरान जब वाहन का ईंधन खत्म हो जाता, तो वह उसे लावारिस छोड़ देता और फिर एक नए ऑटोरिक्शा की तलाश में जुट जाता।

इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब हाल में केंगेरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिक्शा चुरा लिया। चोरी के दौरान अपराधी का चेहरा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और चोरी का यह विचित्र मामला सामने आया।

About The Author: Dakshin Bharat