कर्नाटक: जजों को धमकी के मामले में आरोपी शख्स को पुलिस हिरासत में भेजा गया

तमिलनाडु के शख्स को आगामी जांच के लिए राज्य पुलिस द्वारा बेंगलूरु लाया गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को धमकी देने वाले आरोपी को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा, हिजाब मुद्दे पर फैसले के बाद उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को यहां बेंगलूरु के मजिस्ट्रेट ने आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ज्ञानेंद्र ने कहा, राज्य सरकार न्यायाधीशों को दी जाने वाली धमकियों के मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है, क्योंकि यह व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है। तमिलनाडु के शख्स को आगामी जांच के लिए राज्य पुलिस द्वारा बेंगलूरु लाया गया है।

बता दें कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम की आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है।

About The Author: Dakshin Bharat