क्राफ्ट्स गार्डन की प्रदर्शनी व सेल को लेकर लोगों में उत्साह

ग्राहकों को हस्तशिल्प पर 10 प्रतिशत और हथकरघा सामग्री पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी


चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई के अलवरपेट में टीटीके रोड स्थित शंकर हॉल में क्राफ्ट्स गार्डन की प्रदर्शनी व सेल जारी है। इसका आयोजन 2 मार्च को हुआ था, जो 15 मार्च तक जारी रहेगी।

आयोजकों ने बताया कि सं. 267 में चल रही इस प्रदर्शनी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8.30 बजे तक है।

प्रदर्शित वस्तुओं में कलकत्ता साड़ी, बंगाल सूती साड़ी, ढाकाई जामदानी साड़ी, कांथा वर्क साड़ी, लिनन साड़ी, कच्ची रेशम साड़ी, रेशम साड़ी, ओडिशा इक्कत साड़ी, कश्मीर रेशम साड़ी, हैदराबाद सूती साड़ी, चेन्नापटना खिलौने, मुरादाबाद पीतल शामिल हैं।

इसके अलावा जोधपुर का लकड़ी का सामान, गुजरात हैंड ब्लॉक प्रिंट ड्रेस सामग्री, गुजरात साड़ी, गुजरात टॉप, जयपुर बेडशीट, रजाई, कंबल, तकिया कवर, तिरुपुर बेडशीट, दरवाजे के पर्दे, खिड़की के पर्दे, राजस्थानी पेंटिंग समेत कई चीजें उपलब्ध हैं।

ग्राहकों को हस्तशिल्प पर 10 प्रतिशत और हथकरघा सामग्री पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat