बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक केनरा बैंक ने 7 जून से छह महीने और एक साल की अवधि में लोन/अग्रिमों पर अपनी एमसीएलआर में बदलाव किया है।
इस प्रकार बैंक की छह महीने की एमसीएलआर 7.30 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.35 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं, एक साल की एमसीएलआर 7.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दी गई है।
बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को 6.65 प्रतिशत, एक महीने की एमसीएलआर को 6.65 प्रतिशत और तीन महीने की एमसीएलआर को 6.95 प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए इनमें कोई बदलाव नहीं किया है।
बैंक ने आरएलएलआर (रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) को भी 7.30 प्रतिशत पर रखते हुए इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया है।