बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ या जीतो) से फ्लिपकार्ट और अमेजन की तर्ज पर ई-कॉमर्स मंच शुरू करने के बारे में विचार करने को कहा।
बोम्मई ने पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित दो-दिवसीय 'ग्रांड जीतो' सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘आपके पास ताकत और विपणन का कौशल है, क्षमता है। आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर ई-वाणिज्य मंच क्यों नहीं शुरू करते? मुझे भरोसा है कि आप अन्य कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देंगे।’
उन्होंने जैन समुदाय को आश्वासन दिया कि कर्नाटक में नए व्यवसाय शुरू करने में राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
जीतो के मीडिया समन्वयक सज्जनराज मेहता ने बताया कि जैन समुदाय से जुड़े लोगों की 300 से अधिक कंपनियां और 10 से अधिक सफल स्टार्टअप इस दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।