धारवाड़/भाषा। कर्नाटक के धारवाड़ से 12 किलोमीटर दूर ‘बाड क्रॉस’ में एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से वाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गई,वहीं 13 अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घायलों को कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये लोग बेनकट्टी गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
धारवाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक पी कृष्णकांत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच चल रही है।