बेंगलूरु: केएसआरटीसी बस मेट्रो रेल के खंभे से टकराई, 29 घायल

बस तड़के शहर के केंगेरी में मेट्रो रेल के खंभे से टकरा गई


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार, बस तड़के शहर के केंगेरी में मेट्रो रेल के खंभे से टकरा गई। इससे कम से कम 29 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बताया गया है कि घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, यह बस जिला मुख्यालय कोडगु के मदिकेरी से आ रही थी। जब यह एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस मेट्रो रेल के खंभे से टकरा गई।

इस संबंध में बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat