बेंगलूरु में हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल 9 से, छाएगा फैशन का जलवा

द ललित अशोक में तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और कला का जगमगाता नाम हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल बेंगलूरु में 9 से 11 जुलाई तक होगी। द ललित अशोक में तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक है।

आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ ऐसे कलेक्शन के साथ हाजिर होगी, जो अपने आप में अद्भुत है। यहां दुल्हन का आकर्षक पहनावा, जरूरी चीजें, गहने और घर के लिए कई उपयोगी चीजें उपलब्ध होंगी। उन्होंंने बताया कि फैशन का यह विशेष शोकेस फैशन जगत में धूम मचाने के लिए तैयार है। यहां आकर आप फैशन और कला जगत की भव्यता का हिस्सा बन सकते हैं।

हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल में ब्राइडल, गोल्ड, फुटवियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग्स एंड क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस एंड हेयर केयर, प्रेट कॉटर, प्रेशियस स्टोन्स, हेयर सहायक उपकरण, फर्नीचर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, तैयार ब्लाउज, ऑफिस वियर, दीया, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल समेत कई चीजें हैं, जो खरीदारी के अनुभव को यादगार बना देंगी।

About The Author: Dakshin Bharat