चेन्नई: हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल में दिखेंगे कला और फैशन के आकर्षक रंग

इसमें देशभर के शीर्ष प्रसिद्ध डिजाइनर कला के अपने कुछ बेहतरीन डिजाइनर कार्यों का प्रदर्शन करेंगे


चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई ट्रेंडसेटर के एक नए युग का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत की रोमांचक और फैशन के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी व सेल 5 व 6 जुलाई को होगी। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी चेन्नई के अन्ना सलाई स्थित हयात रीजेंसी में आयोजित की जाएगी, जिसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।

इसमें देशभर के शीर्ष प्रसिद्ध डिजाइनर कला के अपने कुछ बेहतरीन डिजाइनर कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। इसमें शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण समेत फैशन का आकर्षक सामान उपलब्ध होगा।

हाई लाइफ प्रदर्शनी में ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, प्रीट कॉउचर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, तैयार ब्लाउज, ऑफिस वियर, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आयोजकों ने बताया कि यहां ग्राहकों को सबसे ग्लैमरस खरीदारी का अनुभव होगा। इस नवीनतम संस्करण में हाई लाइफ प्रदर्शनी आपके खरीदारी अनुभव को एक बार फिर समृद्ध करने के लिए नया ट्रेंड शुरू करने के वास्ते तैयार है।

About The Author: Dakshin Bharat