मडिकेरी/दक्षिण भारत। जिले में बुधवार से धारा 144 लागू होने के साथ ही पुलिस ने विभिन्न जगहों पर गश्त शुरू कर दी है। साथ ही संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्दरामैया पर कथित तौर पर अंडों से हमले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली ‘मडिकेरी चलो’ के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई थी। हालांकि पार्टी ने विरोध रैली स्थगित कर दी है।
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की एक अतिरिक्त टुकड़ी जिले में तैनात है। पुलिस ने शांति व्यवस्था को बाधित न करने के लिए सचेत रहने के वास्ते जरूरी घोषणा की है।
उपायुक्त डॉ. बीसी सतीश द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि 24 अगस्त, सुबह 6 बजे से 27 अगस्त, शाम 6 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।