Dakshin Bharat Rashtramat

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सैलानियों के बीच बेंगलूरु भारत के सबसे लोकप्रिय गंतव्यों में से एकः एयर-बीएनबी

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सैलानियों के बीच बेंगलूरु भारत के सबसे लोकप्रिय गंतव्यों में से एकः एयर-बीएनबी
लिव एनीवेयर रिमोट-वर्क ट्रेंड और डिजिटल घुमंतुओं का लाभ लेने के लिए भारत भी विशेष स्थान रखता है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एयर-बीएनबी द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, जैसे-जैसे यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, अंतरराष्ट्रीय सैलानी भारत की यात्रा करना चाह रहे हैं। स्थानीय लोगों के लिए अधिक आर्थिक अवसर पैदा करने वाली ‘यात्रा क्रांति’ के हिस्से के रूप में ये सैलानी पहले से कहीं अधिक समय तक रुकने और अधिक जगह देखने के लिए उत्सुक हैं।

चूंकि सरकार ने यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है, इसलिए भारत की यात्रा करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में ज़बरदस्त उत्साह है।

भारत में एयर-बीएनबी स्टेस के लिए अंतरराष्ट्रीय सैलानियों द्वारा की जाने वाली यात्राओं में वर्ष-दर-वर्ष 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जो 2021 की पहली तिमाही से 2022 की पहली तिमाही तक है। यह दर्शाता है कि यात्रा उद्योग एक बार फिर देश के लिए आर्थिक सुधार को गति दे रहा है।

लिव एनीवेयर रिमोट-वर्क ट्रेंड और डिजिटल घुमंतुओं का लाभ लेने के लिए भारत भी विशेष स्थान रखता है, क्योंकि एयर-बीएनबी पर लंबे समय तक रहना मेहमानों के लिए लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभरा है।

एयर-बीएनबी डेटा से यह भी पता चला है कि मेहमानों के साथ शहरी जीवन का आनंद लेने के अलावा पहाड़ियों और समुद्र तटों को एक्सप्लोर करने के वास्ते ‘रिवेंज ट्रैवल’ जोरों पर है। नई दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसे मेट्रो शहर भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मेहमानों के बीच सबसे लोकप्रिय गंतव्य के रूप में उभरे हैं।

यात्री गोवा, केरल और पुड्डुचेरी के लोकप्रिय समुद्र तटों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं, जहां महामारी के दौरान सैलानियों की तादाद में गिरावट आई थी। कनाडा, यूएई, यूके, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के सैलानी भारत यात्रा में अग्रणी हैं।

भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हांगकांग और ताइवान के लिए एयर-बीएनबी के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘यह देखकर खुशी हो रही है कि दुनियाभर से एयर-बीएनबी के गेस्ट फिर से भारत आना चाह रहे हैं। साथ ही पहली बार इसे एक्सप्लोर कर रहे हैं, जो अच्छा संकेत है।’

उन्होंने कहा, यात्री हमारी कैटेगिरी और आई एम फ्लेक्सिबल टूल का उपयोग प्रेरणा लेने और नई पर्यटन अर्थव्यवस्थाओं को विकसित करने की तलाश में अलग-अलग स्थलों का लुत्फ उठाने के लिए कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम देशभर में स्थानीय मेजबानों के साथ-साथ भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्थानीय समुदाय इस ‘यात्रा क्रांति’ का लाभ उठा सके।’

उल्लेखनीय है कि एयर-बीएनबी का जन्म 2007 में हुआ था, जब दो मेज़बानों ने अपने सैन फ्रांसिस्को के घर में तीन मेहमानों का स्वागत किया, और तब से अब तक 4 मिलियन से अधिक मेज़बान हो गए हैं, जिन्होंने दुनियाभर के लगभग हर देश में एक अरब से अधिक मेहमानों का स्वागत किया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture