कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को एक और झटका, बेंगलूरु में कार्यक्रम फिर से रद्द

पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि आयोजकों ने शहर में इसके आयोजन की अनुमति नहीं ली थी


बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु पुलिस ने ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ मुनव्वर फारूकी के शनिवार को होने वाले कार्यक्रम ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ के आयोजन की अनुमति देने से एक बार फिर इन्कार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि आयोजकों ने शहर में इसके आयोजन की अनुमति नहीं ली थी।

‘जय श्री राम सेना’ संगठन ने बेंगलूरु पुलिस आयुक्त सीएच प्रताप रेड्डी के पास हास्य कलाकार फारूकी एवं आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फारूकी ने अपने कार्यक्रमों में भगवान श्रीराम एवं माता सीता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

फारूकी को इसी आधार पर नवंबर 2021 में शहर में प्रस्तुति देने की अनुमति नहीं दी गई थी।

About The Author: Dakshin Bharat