बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत मंगलवार को तीन स्वतंत्रता सेनानियों के घर गए और भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ तथा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर उन्हें सम्मानित किया ।
राज्यपाल के साथ प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक एवं उच्च शिक्षा मंत्री अश्वत्थ नारायण भी मौजूद थे।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि गहलोत इससे पहले दिन में स्वतंत्रता सेनानी आर नारायणप्पा के आवास पर गए और उन्हें सम्मानित किया और इसके बाद उन्होंने शंकरनारायण राव से मुलाकात की।
इसमें कहा गया है कि राज्यपाल इसके बाद मल्लेश्वरम स्थित नगाभूषण राव के घर गए और उन्हें सम्मानित किया तथा उन्हें मिठाई खिलाई।
इस दौरान राव ने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों को याद किया। राज्यपाल ने कहा, ‘हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को उनके निस्वार्थ समर्पण और बलिदान के लिए सम्मानित करना और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है।’